बांसवाड़ा. उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर के ठीक अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बांसवाड़ा का दौरा करेंगे. इसका जिम्मा जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया को सौंपा गया है. बामणिया लगभग हर दिन बेणेश्वर धाम का दौरा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाने की तैयारियां की जा रही है. यहां पर बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ उदयपुर चारों जिलों से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को लेकर आएगी. इसमें सबसे बड़ी संख्या बांसवाड़ा जिले से होगी. यहां पर गुजरात और रतलाम से भी आदिवासी समाज के पहुंचने की संभावना है.
इसलिए जरूरत है यहां पर हाई लेवल पुल की:बांसवाड़ा जिले को प्रदेश का चेरापूंजी कहा जाता है. यहां बारिश के सीजन में कई बार 9 फीट तक बारिश हो जाती है. जब जल राशि को 77 टीएमसी क्षमता के माही बांध से छोड़ा जाता है तो, ये पानी बेणेश्वर होता हुआ आगे बढ़ता है. जिसके बाद बेणेश्वर टापू में तब्दील हो जाता है. कई दिनों तक लोग मंदिर में दर्शन के लिए नहीं पहुंच पाते हैं. न ही मंदिर में मौजूद लोग बाहर आ पाते हैं.
इसी कारण लंबे समय से हाई लेवल पुल की मांग की जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Bridge Project inauguration at Beneshwar Dham in Banswara) ने अब स्वीकार किया है. इसके लिए 132 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 में 96 करोड़ा के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं. यहां पर 385 मीटर ऊंचा और लंबा पुल होगा जो दरियाबाद को जोड़ेगा. जबकि एक पुल बांसवाड़ा को साबला से जोड़ेगा.