राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में भाजपा की कमान संभालने के लिए 13 लोगों ने रखी पेशकश, प्रदेश हाईकमान के पाले में गेंद

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के क्रम में शनिवार को बांसवाड़ा में जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि के 2 पदों के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए गए. पार्टी की जिला स्तर पर कमान संभालने के लिए 13 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की. वहीं प्रदेश प्रतिनिधि पद के लिए 13 जनों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए.

13 people offered to take charge of BJP, banswara news, बांसवाड़ा न्यूज
भाजपा की कमान संभालने के लिए 13 लोगों ने रखी पेशकश

By

Published : Dec 14, 2019, 7:42 PM IST

बांसवाड़ा. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के क्रम में शनिवार को बांसवाड़ा में जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि के 2 पदों के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए गए.

भाजपा की कमान संभालने के लिए 13 लोगों ने रखी पेशकश

बता दें कि पार्टी कार्यालय में जिला संगठनात्मक चुनाव के सह प्रभारी अशोक चंडालिया द्वारा दोनों ही पदों के लिए आवेदन पत्र लिए गए.इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया. पार्टी कार्यालय में दोपहर में कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगी रही. वहीं पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की दावेदारी को देखते हुए किसी नए चेहरे को मौका दिए जाने की संभावना सर्वाधिक जताई जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिलाध्यक्ष पद के लिए गांव से लेकर शहर तक के 13 कार्यकर्ताओं द्वारा दावेदारी पेश की गई है, जबकि प्रदेश प्रतिनिधि के दो पद होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. दोनों पदों के लिए 11 कार्यकर्ताओं द्वारा आवेदन पत्र जमा कराए गए.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: कांग्रेस की ओर से आयोजित 'भारत बचाओ रैली' के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हुए रवाना

बता दें कि अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वालों में निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी के अलावा जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव, लाल सिंह परिहार, पूर्व पार्षद लाभचंद पटेल, जिला मंत्री पूंजी लाल गायरी, मुकेश शर्मा, लाल सिंह परिहार आदि शामिल है. सूत्रों से पता चला है कि इनमें से पार्टी हाईकमान द्वारा किसी भी नाम पर मोहर लगाई जा सकती है. युवा पर पार्टी द्वारा विशेष फोकस दिया जा रहा है. ऐसे में किसी नए चेहरे पर मुहर लग जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. वहीं चुनाव प्रक्रिया को लेकर कार्यालय में दिनभर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details