बांसवाड़ा. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के क्रम में शनिवार को बांसवाड़ा में जिलाध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि के 2 पदों के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए गए.
बता दें कि पार्टी कार्यालय में जिला संगठनात्मक चुनाव के सह प्रभारी अशोक चंडालिया द्वारा दोनों ही पदों के लिए आवेदन पत्र लिए गए.इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया. पार्टी कार्यालय में दोपहर में कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगी रही. वहीं पार्टी के संगठनात्मक चुनाव की दावेदारी को देखते हुए किसी नए चेहरे को मौका दिए जाने की संभावना सर्वाधिक जताई जा रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिलाध्यक्ष पद के लिए गांव से लेकर शहर तक के 13 कार्यकर्ताओं द्वारा दावेदारी पेश की गई है, जबकि प्रदेश प्रतिनिधि के दो पद होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. दोनों पदों के लिए 11 कार्यकर्ताओं द्वारा आवेदन पत्र जमा कराए गए.