बांसवाड़ा.राज तालाब थाना क्षेत्र के भापोर गांव में एक 12वीं क्लास की छात्रा रविवार रात 8 बजे घर से निकली थी. उसके बाद रात 1 बजे उसकी डेड बॉडी घर के पास पेड़ पर लटकी हुई (12th class girl student body seen hanging on tree) मिली. थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि 12वीं की छात्रा बिंदु पुत्री कांजी की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रात में ही शिफ्ट कर दिया था. अब परिजनों से रिपोर्ट ले रहे हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब 1 बजे भापोर सरपंच ने सूचना दी कि परिवार की एक लड़की पेड़ से लटकी हुई है. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया गया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इधर जैसे ही सुबह ग्रामीणों को पता चला, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे.