कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). हथकड़ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस ने सहायक आबकारी अधिकारी मदनलाल खटीक नेतृत्व में आने दर्जन गांवों में आबकारी दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया. दल ने बड़ोदिया, चिरोला, सुवाला, खूंटानारजी, लीलवानी, लालावाड़ा गांवों में कार्रवाई करते हुए 1200 लीटर वाश और 4 भट्टियां नष्ट की. इसी के साथ 41 बोतल हथकड़ शराब जब्त की है.
मामले में खूंटा मच्छार निवासी नुरजी को गिरफ्तार किया है. वहीं लीलवानी निवासी पोंछा, सुरेश सहित 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. टीम में सीआई योगेश सालवी, पीओ हेमाराम जाट,जमादार रुपाराम, सिपाही महेन्द्र सिंह शामिल रहे.
यह भी पढ़ें:सिरोही में निर्मम हत्याः पहले बर्बरता से पीटा, फिर सिर काटकर धड़ से किया अलग
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा
पाली में विभिन्न स्थानों पर बन रही कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए सांसी बस्ती में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री को रंगे हाथों पकड़ा है. आबकारी दल ने मौके से 3700 लीटर हथकड़ी शराब को नष्ट किया है. इसके साथ ही 5 भट्टियों से कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किए गए हैं और भट्टियों को मौके से नष्ट किया. पिछले 5 दिनों से आबकारी दल द्वारा चलाई जा रही कार्रवाई में यह सबसे बड़ा प्लांट आबकारी दल के हाथ लगा है।