बांसवाड़ा.जिले में सोने-चांदी से जुड़े कारोबारी इस समय दहशत में हैं. इसकी वजह है एक के बाद एक छापे मारकर उनके यहां से गलत तरीके से गिरवी रखा गया सोना जब्त किया जा रहा है. अभी तक 11 किलो सोना जब्त किया जा चुका है जबकि 21 किलो की अभी भी तलाश जारी है. इसे लेकर कारोबारियों में हड़कंप है.
शहर में बड़ी संख्या में बोहरा समुदाय के लोग रहते हैं और ये लोग ना तो ब्याज पर पैसा लेते हैं और ना ब्याज पर पैसा देते हैं. इनके धर्मगुरु के द्वारा दो कमेटी बनाई गई है. जिनमें लोग अपना सोना गिरवी रख करके बिना ब्याज के पैसा ले लेते हैं और जब पैसा होता है तो उसे जमा कर सोना छुड़ा लेते हैं. ऐसे ही बांसवाड़ा शहर में दो कमेटी गठित हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष के खिलाफ दो दिन पहले कोतवाली पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया. बांसवाड़ा एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि नया प्रकरण 32 किलोग्राम सोने का है. आरोपी ने एक स्वर्ण कारोबारी के साथ मिलकर बांसवाड़ा शहर में जगह-जगह इस सोने को गिरवी रखा और रुपए लेकर जमीनों में निवेश कर दिया.
पढ़ें:Rajasthan: बोहरा समाज के 50 लोगों से ठगा 5 करोड़ का सोना, आरोपी पिता दो बेटों सहित गिरफ्तार
200 से ज्यादा लोग प्रार्थी: नई रिपोर्ट में 200 लोग से ज्यादा प्रार्थी हैं जबकि इससे पहले भी एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें 52 प्रार्थी थे. तब 5 करोड़ रुपए की कीमत का 7.50 किलो सोना जब्त किया गया था. इस नई एफआईआर में प्रार्थी तो दो लोग ही हैं, लेकिन फरियादियों की संख्या 200 से ज्यादा है. वहीं 32 किलो ग्राम सोना समाज के लोगों का है. जिसे इधर-उधर गिरवी भी रखा गया है.