राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले स्वर्ण कारोबारियों में हड़कंप, 11 किलो सोना जब्त, 21 किलो सोने की तलाश जारी - 11 किलो सोना जब्त

बांसवाड़ा में बोहरा समाज के कई लोगों ने अपने समाज की कमेटी में जमा कराए गए सोना-चांदी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले में पुलिस ने 11 किलो सोना जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा 21 किलो और सोने की तलाश जारी है.

11 kg gold recovered from thugs in Banswara
11 किलो सोना जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 8:05 PM IST

ठगे गए सोना-चांदी को जब्त करने में जुटी पुलिस

बांसवाड़ा.जिले में सोने-चांदी से जुड़े कारोबारी इस समय दहशत में हैं. इसकी वजह है एक के बाद एक छापे मारकर उनके यहां से गलत तरीके से गिरवी रखा गया सोना जब्त किया जा रहा है. अभी तक 11 किलो सोना जब्त किया जा चुका है जबकि 21 किलो की अभी भी तलाश जारी है. इसे लेकर कारोबारियों में हड़कंप है.

शहर में बड़ी संख्या में बोहरा समुदाय के लोग रहते हैं और ये लोग ना तो ब्याज पर पैसा लेते हैं और ना ब्याज पर पैसा देते हैं. इनके धर्मगुरु के द्वारा दो कमेटी बनाई गई है. जिनमें लोग अपना सोना गिरवी रख करके बिना ब्याज के पैसा ले लेते हैं और जब पैसा होता है तो उसे जमा कर सोना छुड़ा लेते हैं. ऐसे ही बांसवाड़ा शहर में दो कमेटी गठित हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष के खिलाफ दो दिन पहले कोतवाली पुलिस में प्रकरण दर्ज किया गया. बांसवाड़ा एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि नया प्रकरण 32 किलोग्राम सोने का है. आरोपी ने एक स्वर्ण कारोबारी के साथ मिलकर बांसवाड़ा शहर में जगह-जगह इस सोने को गिरवी रखा और रुपए लेकर जमीनों में निवेश कर दिया.

पढ़ें:Rajasthan: बोहरा समाज के 50 लोगों से ठगा 5 करोड़ का सोना, आरोपी पिता दो बेटों सहित गिरफ्तार

200 से ज्यादा लोग प्रार्थी: नई रिपोर्ट में 200 लोग से ज्यादा प्रार्थी हैं जबकि इससे पहले भी एक रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसमें 52 प्रार्थी थे. तब 5 करोड़ रुपए की कीमत का 7.50 किलो सोना जब्त किया गया था. इस नई एफआईआर में प्रार्थी तो दो लोग ही हैं, लेकिन फरियादियों की संख्या 200 से ज्यादा है. वहीं 32 किलो ग्राम सोना समाज के लोगों का है. जिसे इधर-उधर गिरवी भी रखा गया है.

पढ़ें:Cash and Gold in Lockers: गणपति प्लाजा के निजी लॉकर खोल रहे राज, एक लॉकर से 50 लाख रुपए नकद व 4.5 किलो सोना मिला

पुलिस बोली-पूरा खुलासा बाद में:पुलिस ने बताया कि फिलहाल हमने अभी तक 11 किलोग्राम सोना जब्त कर लिया है. पूरा खुलासा करने में समय लगेगा. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि बांसवाड़ा शहर और जिले के एक दर्जन स्वर्ण कारोबारी पुलिस के रडार पर हैं. इनमें से कई ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और भूमिगत हो गए हैं. जबकि कुछ ने सोना सरेंडर कर दिया है और पुलिस को सहयोग कर रहे हैं. वहीं बोहरा समाज में भी इन हलचल है कि आखिर किसका सोना मिलेगा और किसका बिक चुका होगा.

पढ़ें:Rajasthan : कोटा जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, तेजस एक्सप्रेस से 6.62 करोड़ का सोना और 26 लाख की नकदी जब्त

कोतवाली के गेट बंद हर चीज की वीडियोग्राफी:मामला बेहद संवेदनशील है. इसलिए कोतवाली थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं. एक खिड़की खुली है और हर आने-जाने वाले का रिकॉर्ड रखा जा रहा है. अनावश्यक रूप से कोई भी कोतवाली में आ और जा नहीं सकता. जो भी सोना जब्त किया जा रहा है, उसकी कई एंगल से वीडियोग्राफी कराई जा रही है. यदि किसी दुकान से पुलिस सोना लाती है, तो उसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पूरे ऑपरेशन को इस तरह अंजाम दिया जा रहा है कि मीडिया को किसी भी तरह का कोई फुटेज मिल ही ना पाए.

Last Updated : Nov 7, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details