बांसवाड़ा: बांसवाड़ा (Banswara) जिले के आनंदपुरी (Anandpuri) थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने दस साल की बच्ची का यौन शोषण किया. परिजनों ने इसे लेकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है. हैरानी की बात ये है कि शिकायत दर्ज होने के 24 घण्टे बीत जाने के बाद अब तक फरार आरोपी का सुराग नहीं मिल पा रहा है.
आनंदपुरी थाना अधिकारी कपिल पाटीदार के अनुसार बच्ची पड़ोसी के यहां गुरुवार रात को आसपास के बच्चों के साथ खेलने गई थी. रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपी उसे घर छोड़ने निकला. इसी बीच उसने बच्ची का यौन शोषण किया और फिर बच्ची को आंगन में पटक कर भागने लगा.