बांसवाड़ा.प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन आदिवासी बहुल बांसवाड़ा में काफी हद तक कंट्रोल है. आज ये स्थिति है कि जिले में एक भी कोरोना रोगी नहीं है और जिला पूर्णता कोरोना मुक्त है. इससे जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव गदगद नजर आएं. साथ ही मंत्री ने अगले 4 से 5 महीने संकट बताते हुए लोगों से और भी अधिक सतर्कता बरतने का आह्वान किया.
प्रदेश भर में कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क करने के लिहाज से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 10 दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत के क्रम में प्रभारी मंत्री ने हरिदेव जोशी रंगमंच में समारोह का आगाज किया.
बतौर मुख्य अतिथि यादव ने बांसवाड़ा के कोरोना मुक्त होने पर खुशी जताते हुए कहा कि आज हमारा जिला कोरोना पर शिकंजा कसने वाले जिलों में अव्वल है. यह यहां की जनता और प्रशासन की सावधानी का नतीजा है. उन्होंने जिले के लोगों से कहा कि इस महामारी से मुकाबले में हम आधी लड़ाई जीत चुके हैं, लेकिन आगे की लड़ाई में हमें और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप का असर कुछ कम हुआ है, लेकिन पहले से ज्यादा सतर्क होकर रहने की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बांसवाड़ा में चलाए गए साक्षरता अभियान का उदाहरण देते हुए कहा कि ये एक बीमारी है जिससे हमें संगठित होकर सतर्कता बरतते हुए मुकाबला करना है. नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने शहर में कोरोना पर शिकंजा कसते संबंधी किए गए प्रयासों की जानकारी दी और अफसोस जताया कि महामारी के बावजूद कुछ लोग व्यापार-व्यवसाय के नाम पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए.