बांसवाड़ा. आबापुरा थाना क्षेत्र के माही नदी पर बने हुए गेमन पुल के पास अज्ञात शख्स का शव मिला है. शव का सिर पत्थरों से कुचला हुआ है इसलिए शिनाख्तगी में परेशानी हो रही है. (Man killed in Banswara) पुलिस को इसकी जानकारी रविवार सुबह करीब 8 बजे हुई. थाना अधिकारी गजवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि सूचना पर वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी. डेड बॉडी को फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: थाना अधिकारी ने बताया कि सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और देखा की डेड शव का चेहरा पूरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ है. पत्थर भी डेड बॉडी के आसपास ही पड़े (Man killed in Banswara) हुए थे. मृतक सफेद शर्ट और जींस पहने हुए था. शव को देखकर पता चलता है कि वह इसी अंचल का व्यक्ति है. उसकी पैंट की जेब से एक पर्ची मिली है इसी के आधार पर हम जांच में जुटे हैं. पुलिस का अनुमान है कि मरने वाले की उम्र 35 साल के करीब है.