अलवर.सिलीसेढ़ झील (Siliserh Lake) पर रविवार को घूमने आए 6 से 7 युवकों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया. उन्हें रोकने की कोशिश करने पर सरकार की ओर संचालित आरटीडीसी होटल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई. इस दौरान होटल के कर्मचारी विजय कुमार और गोपाल जोशी के साथ मारपीट की गई. आरोपी मौके से फरार हो गए.
अलवर के सिलीसेढ़ होटल में एंट्री फीस लगती है. रविवार को शाम के समय कुछ युवक नशे की हालत में बिना टिकट के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. गेट पर तैनात कर्मचारियों ने उनको रोका लेकिन युवा कर्मचारियों को धक्का देकर अंदर चले गए. अंदर कर्मचारियों के रोकने पर युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. यह पूरी घटना सिलीसेढ़ होटल में घूमने के लिए आए लोगों के मोबाइल में कैद हुई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
अलवर में आरटीडीसी कर्मचारियों से मारपीट यह भी पढ़ें.क्रेन से खींचकर ले जा रहे लग्जरी कार से पकड़ी 5 लाख की शराब, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
होटल कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में बना ली. राज्य सरकार की ओर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिलीसेढ़ झील में बोटिंग संचालित की जा रही है. जिसकी वजह से अवकाश के दिन मौसम सुहावना होने पर भारी संख्या में पर्यटक उमड़ते दिखाई दिए. इस दौरान कोटपूतली नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए 6-7 लोगों ने शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया और पर्यटकों से बदसलूकी करने लगे.
इसके बाद उन्हें जब होटल कर्मचारियों विजय कुमार और गोपाल जोशी ने रोकने की कोशिश की. उनके साथ जमकर मारपीट की गई. इस संबंध में होटल मैनेजर ने सदर थाने में सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए. होटल कर्मचारियों ने राजकार्य में बाधा, मारपीट, जानलेवा हमला और सरकारी संपति को नुकसान का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन आरोपी युवक अभी तक फरार है.