बहरोड़ (अलवर). प्रेम प्रसंग के चलते नीमराणा थाने के रीको क्षेत्र में देवर ने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया. हालत गंभीर होने के कारण घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया. पुलिस ने आरोपी देवर को लिया हिरासत में ले लिया है. मामला नीमराणा थाना क्षेत्र के रीको क्षेत्र का है.
नीमराणा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना लगी थी. मौके पर गए, तो आरोपी देवर को मौके से हिरासत में लिया गया. अभी तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं जांच में सामने आया कि घायल महिला व आरोपी देवर के पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों कई महीनों से रिलेशनशिप में थे. शुक्रवार सुबह प्रेमी देवर व भाभी कंपनी आ रहे थे.