केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में लसाड़िया गांव के पास डाई नदी पार करते समय एक युवक बह गया. लसाड़िया निवासी राघवेन्द्र सिंह नदी के दूसरे छोर से अपने दो तीन साथियों के साथ पुलिया से आ रहा था. इसी दौरान संतुलन खो बैठा और पानी के तेज बहाव के साथ बहने लग गया.
घटना के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों ने युवक को ढूंढा लेकिन तेज बहाव में युवक का कहीं पता नही चल पाया. जानकारी मिलते ही थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा मौके पर पहुंच गए. और उन्होने रेस्क्यु टीम को मौके पर बुला लिया. फिलहाल पुलिस व ग्रामीण युवक की तलाश कर रहे है. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.