अलवर.जिले के मालाखेड़ा के चांदपहाड़ी गांव में एक जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने विरोध स्वरूप करण सिंह गुर्जर ने खुद को आग (self immolation case in alwar) लगा ली थी. इलाज के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में करण सिंह की शनिवार शाम 6 बजे मौत हो गई. घटना के दिन गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया था.
अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के नटनी का बारा के पास चांदपहाड़ी गांव में 15 बीघा सरकारी जमीन को पंचायत ने कन्हैया लाल को अलॉट की थी. लेकिन उस जमीन पर गांव के मंतूराम का कब्जा था. कन्हैयालाल कई बार कब्जा लेने के लिए पहुंचा, लेकिन मंगतूराम ने उसे कब्जा नहीं लेने दिया. इस पर यह मामला न्यायालय में पहुंचा. न्यायालय में कई साल मामला चला जिसके बाद पक्ष और विपक्ष की दलील को न्यायालय ने सुना. ऐसे में न्यायालय ने कन्हैया लाल के पक्ष में फैसला देते हुए पुलिस और प्रशासन को जमीन से अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए. इस पर बीते सोमवार को मालाखेड़ा एसडीएम और मालाखेड़ा थाने की पुलिस जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंची. इसके विरोध में मंतूराम के बेटे करण सिंह गुर्जर ने खुद को आग लगा ली.