राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 15 अगस्त की रात लापता हुआ युवक 50 घंटे बाद बेहोश अवस्था में मिला - बेहोश मिला युवक

अलवर के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डेडीकर गांव के पास के जंगलों में 15 अगस्त की सुबह लापता हुआ युवक 50 घंटे बाद सोमवार सुबह ग्रामीणों को पहाड़ी पर बेहोश अवस्था में मिला है. सर्च अभियान कामयाब होने पर पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

Youth missing, अलवर न्यूज़, Villagers found Youth
अलवर में लापता युवक 50 घंटे बाद बेहोश अवस्था में मिला

By

Published : Aug 17, 2020, 6:58 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डेडीकर गांव के पास के जंगलों में 15 अगस्त की सुबह बकरी चराने गया युवक बनवारी गुर्जर लापता हो गया था. डेडीकर की ढाणी के रहने वाला ये युवक 50 घंटे बाद सोमवार सुबह ग्रामीणों को पहाड़ी पर बेहोश अवस्था में मिला है. सर्च अभियान के बाद ग्रामीणों ने उसे जीवित ढूंढने में सफलता प्राप्त की है.

अलवर में लापता युवक 50 घंटे बाद बेहोश अवस्था में मिला

पढ़ें:भरतपुरः युवती ने सुजान गंगा नहर में लगाई मौत की छलांग, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

सर्च अभियान कामयाब होने पर पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. बेहोश अवस्था में मिले युवक को ग्रामीण पहाड़ी से नीचे लेकर आए, जिसके बाद पुलिस ने उसका सामान्य चिकित्सालय में डॉक्टरोंं से चेकअप कराया. लापता युवक के मिलने के बाद परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है.

बनवारी गुर्जर के भाई बाबूलाल ने बताया कि सुबह गांव के एक व्यक्ति की भैंस भी पहाड़ों में खो गई थी. इसके बाद ग्रामीण भैंस को भी ढूंढ रहे थे. उसी वक्त बनवारी बेसुध अवस्था में उन्हें पहाड़ों के बीच नाले में पड़ा मिला. अभी बनवारी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वो इधर-उधर की बातें कर रहा है. पूछने पर कुछ सही जवाब नहीं दे पा रहा है.

पढ़ें:अजमेर: कचहरी रोड पर कंकरीट से भरा डंपर जमीन में धंसा, बड़ा हादसा टला

बता दें कि शनिवार रात को लापता हुए युवक को सदर थाना पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत ड्रोन कैमरे से भी पहाड़ियों में ढूंढने की कोशिश की थी. वहीं, पुलिस के साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की 5 टीमें और 150 से ज्यादा ग्रामीण युवक की अलग-अलग जगहों पर तलाश कर रहे थे. लेकिन, सफलता नहीं मिल सकी थी. ऐसे में जब सोमवार सुबह ग्रामीणों ने फिर से अभियान शुरू किया तो उन्हें कामयाबी मिल गई. युवक बनवारी गुर्जर रूपराम की ढाणी की पहाड़ी में मिल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details