अलवर.अलवर में कानून व्यवस्था लड़खड़ा गई है. बदमाश खुलआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को भी सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ अराजक तत्व एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई (Youth assaulted in Alwar video viral) करते दिख रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अलवर के एक पीजी में रहने वाले दिनेश चौधरी का उसके दोस्तों से विवाद हो गया. इस पर युवकों ने शहर के नानुमार्ग कॉलोनी से दिनेश का अपहरण (Youth kidnapped and beaten) कर लिया. अपहरणकर्ता दिनेश को अपने साथ किसी सूनसान जगह पर ले गए. वहां उसे लाठी-डंडों से पीटी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस ने अपहरण और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.