बानसूर (अलवर).बानसूर में सड़क हादसों से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही. रविवार को हाजीपुर से वापस पैदल आते समय अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी. जिसकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के भाई ने बताया कि विक्रम यादव गांव हाजीपुर के पास देर शाम को पैदल आ रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल को बानसूर सीएचसी लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत होने पर उसे कोटपूतली हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, और कोटपूतली से चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति नाजुक होने पर जयपुर के लिए रेफर कर दिया.