बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक यातायात और निजी प्रतिष्ठान बंद हैं. सरकार ने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. लोगों के काम-धंधे ठप हो गए हैं. ऐसे में फैक्ट्रियों, कंपनियों में काम करने वाले लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं.
जिले के बर्डोद कस्बे में रविवार को 10 दिन के नवजात को गोद में लेकर एक महिला पैदल ही घर जा रही थी. जिस पर वहां के युवाओं ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाई. जिसके बाद प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद युवाओं ने महिला को बच्चे समेत निजी वाहन से बहरोड़ तक पहुंचाया. जिसके बाद युवाओं ने उसकी देखभाल का जिम्मे लिया और रहने खाने की व्यवस्था की. साथ ही उसे घर पहुंचाने की व्यवस्था करने की बात कही.