भिवाड़ी (अलवर).फूलबाग थाना क्षेत्र के घटाल गांव स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका हुआ मिला. जैसे ही घर में युवक का शव लटका हुआ मिला तो गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फूलबाग थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले को लेकर जानकारी जुटाई.
परिजनों और पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक सोनू ने मंगलवार रात अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के पीछे स्पष्ट कारणों को लेकर फूलबाग थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने यह भी बताया, उनका परिवार भिवाड़ी में किराए पर रहता है. जो कि मूल रूप से जावली लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं. लेकिन गांव में सोनू के ताऊ की मौत हो जाने के चलते परिजन घर गए हुए थे.