राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पीड में आ रही कार ने युवक को मारी टक्कर, मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में एक तेज गति कार (Youth dies due to speeding car collision) ने युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई.

Youth dies due to speeding car collision,  Youth dies in road accident
स्पीड में आ रही कार ने युवक को मारी टक्कर.

By

Published : Jun 24, 2023, 8:29 PM IST

रामगढ़ (अलवर).दिल्ली हाइवे स्थित पिपरौली बस स्टैंड पर स्पीड में आ रही एक कार ने रोड क्रॉस करने के लिए खड़े युवक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर खड़ी कार को जब्त करते हुए थाने ले गई. हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि युवक आसिफ पुत्र हुसैन खान दसवीं कक्षा का छात्र है. वह घर पर आए किसी रिश्तेदार के लिए रोड क्रास करके दुकान से कोल्डड्रिंक लेने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिपरौली बस स्टैंड पर एक्सीडेंट हुआ है, मौके पर पहुंचे तो घायल को परिजन रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंच चुके थे. उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया है.

पढ़ेंः Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल

वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से जो रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. वहीं हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल पिपरौली बस स्टैंड पर पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं. ग्रामीणों ने हाइवे पर ब्रेकर लगवाने की मांग कई बार की है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details