रामगढ़ (अलवर).दिल्ली हाइवे स्थित पिपरौली बस स्टैंड पर स्पीड में आ रही एक कार ने रोड क्रॉस करने के लिए खड़े युवक को टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर खड़ी कार को जब्त करते हुए थाने ले गई. हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि युवक आसिफ पुत्र हुसैन खान दसवीं कक्षा का छात्र है. वह घर पर आए किसी रिश्तेदार के लिए रोड क्रास करके दुकान से कोल्डड्रिंक लेने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. हेड कांस्टेबल अरुण प्रताप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिपरौली बस स्टैंड पर एक्सीडेंट हुआ है, मौके पर पहुंचे तो घायल को परिजन रामगढ़ हॉस्पिटल लेकर पहुंच चुके थे. उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया है.