अलवर.जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के भैंसडावत गांव में जोहड़ में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक खेत पर जा रहा था कि रास्ते में तालाब के पास पैर फिसल जाने के कारण वह जोहड़ में गिर गया और गहरे पानी में समा गया. युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
अलवर में हादसा: खेत में काम करने जा रहा युवक तालाब में डूबा, गई जान - alwar govindgarh news
अलवर में खेत में काम करने जा रहे युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चु सिंह पुत्र बन्नीराम अपने खेत पर काम करने के लिए जा रहा था जहां जोहड़ की पाल से पांव फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया. लोगों ने बच्चू सिंह को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था. किसी तरह लोगों ने बच्चू सिंह को जोहड़ से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोविंदगढ़ लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सब इंस्पेक्टर श्यामलाल ने बताया कि युवक की मौत की खबर भैसडाबत सरपंच ने दी जिसके बाद पुलिस गोविंदगढ़ सीएससी पहुंची. मृतक के पिता बनेराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा किसी काम से सुबह खेत पर गया था जहां जाते समय तालाब की पाल से पैर फिसल जाने के कारण में उसकी डूबकर मौत हो गई. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.