राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलनः यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी 101 ट्रैक्टर्स पर सवार होकर निकले दिल्ली - यूथ कांग्रेस दिल्ली के लिए रवाना

किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अलवर से भी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी 101 ट्रैक्टर्स पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस कानून को वापस लेने की मांग की.

यूथ कांग्रेस दिल्ली के लिए रवाना, Youth Congress leaves for Delhi
राजस्थान में कृषि कानून का विरोध

By

Published : Dec 5, 2020, 10:24 PM IST

रामगढ़ (अलवर).कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसानों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है. अलवर से भी किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 101 ट्रैक्टर्स पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो वो हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं.

जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में काला कानून लागू किया गया है, उस काले कानून का विरोध यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कर रहे हैं. किसान देश के अन्नदाता होते हैं, पर मोदी सरकार द्वारा उनके साथ कुठारघात किया जा रहा है. आज अलवर जिले के यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. जब तक मोदी सरकार इस काले कानून बिल को वापस नहीं लेगी, तब तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में ही किसानों के साथ आंदोलन करेंगे.

पढ़ें-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत

इस मौके पर महेंद्र जाखड़ (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ) विधानसभा रामगढ़ , राकेश चौधरी( एनएसयूआई अध्यक्ष) रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद जैन, छीतर चौधरी, गजेंद्र शर्मा, शौकत खान ( कांग्रेस जिला महासचिव), इमरान खान, राजन सिंह, एडवोकेट रोहिताश सैनी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details