राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक ने की आत्महत्या, घरेलू कलह का अंदेशा - भिवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या

अलवर के भिवाड़ी में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है.

भिवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या, Youth commits suicide in Bhiwadi
भिवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 21, 2021, 7:00 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच शव को उतार कर कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है.

भिवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार मृतक रविन्द्र एक मकान लेकर किराए के कमरे में अपने परिवार सहित रहता था. जिसने गुरुवार को बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के प्रथम कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घर में आए दिन वाद विवाद होता रहता था, जिसके चलते रविन्द्र की पत्नी भी काम पर नहीं गई. जिनके बीच हर रोज की तरह आज भी वाद विवाद हुआ. इसी बीच युवक बाथरूम के बहाने अंदर गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला.

पढ़ें-नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद

बहुत देर गुजर जाने के बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो घरवालों को किसी अनहोनी की आहट हुई. अनहोनी का अंदेशा जता जब बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो परिजनों के होश उड़ गए. जिसकी सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई. बहरहाल यूआईटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारण आखिर क्या रहे और युवक की आत्महत्या के पीछे क्या विवशताएं रही, इस संबंध में जानकारी जुटा रही है. जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details