भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच शव को उतार कर कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को सामुदायिक चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार मृतक रविन्द्र एक मकान लेकर किराए के कमरे में अपने परिवार सहित रहता था. जिसने गुरुवार को बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के प्रथम कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घर में आए दिन वाद विवाद होता रहता था, जिसके चलते रविन्द्र की पत्नी भी काम पर नहीं गई. जिनके बीच हर रोज की तरह आज भी वाद विवाद हुआ. इसी बीच युवक बाथरूम के बहाने अंदर गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला.