अलवर. बानसूर कस्बे के नजदीक ढाणी चंदूवाली का रहने वाला युवक विष्णु यादव हाल ही में हुए राजस्थान में रीट परीक्षा का पेपर देने के बाद घर लौटा और पेपर के उत्तरों का मिलान किया तो पेपर सही नहीं होना बताया. जिसके कारण वह मंगलवार रात को 12:00 बजे के करीबन व्हाट्सएप स्टेटस पर 'वारे नौकरी रीट, इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, गलती है तो मेरी और मैं खुद इसका जिम्मेदार हूं...सॉरी.'
विष्णु ने मरने से पहले कुछ इस प्रकार का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहींं, परिजनों ने सुबह देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव मोर्चरी लाया गया.