अलवर.जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुन्हैडा गांव में होली पर लौटे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही एक घर में मृत पाया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. रामगढ़ थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के गले पर रस्सी के निशान हैं. इसके साथ सिर में चोट व शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूचना पर सुन्हैडा गांव पहुंची नौगावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सीएचसी में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर मृतक के पिता ने रिपोर्ट में बताया उसका बेटा श्री माली (25 साल) दिल्ली में मजदूरी करता था. होली के त्योहार के लिए श्री रविवार की शाम गांव आया और परिजनों के साथ खाना खाकर घर में सो गया. सुबह करीब 4 बजे गांव के ही घनश्याम पुत्र किशोरी जाति माली का पुत्र श्री के मोबाइल पर फोन आया. जिस पर श्री उसके घर चला गया. सुबह करीब 6 बजे मोरपाल पुत्र बुद्धि ने सूचना दी कि उसका पुत्र श्री का शव उनके घर में पड़ा है.