राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज - youth beaten video viral

अलवर में एक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो खेरली कस्बे के डयोठाना गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

alwar viral video,  youth beaten video viral
अलवर में युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : May 23, 2021, 10:45 PM IST

रामगढ़ (अलवर).युवक से लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो खेरली कस्बे के डयोठाना गांव का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: दुल्हन बनने के कुछ घंटे पहले आशिक के लिए लड़की ने पिया कीटनाशक, प्रेमी की जहर खाने से मौत

जानकारी के अनुसार भनोखर गांव के कुछ लोगों ने डयोठाना गांव निवासी एक युवक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि ओमवीर ने थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि नरेश साजनपाडा, महेंद्र, ज्ञानचंद, चिंटू आदि लोग भनोखर के रहने वाले हैं. जब वह 15 मई की शाम 7 बजे दौड़ करने गया तो उसके साथ मारपीट की.

वायरल वीडियो

परिवादी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं. थानाधिकारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details