राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्द सह नहीं सका... युवक ने शादी के दिन खुद को गोली से उड़ाया, कार में मिला शव - rajasthan latest hindi news

सेंट्रल पार्क के पास गत रात एक कार में ड्राइवर सीट पर खून में लथपथ मिले शव मामले में नया मोड़ आया है. प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतक की पहचान चरण सिंह निवासी आलमपुर के रूप में हुई, जो की पीठ में रीड की हड्डी के दर्द के कारण परेशान था. उन्होंने सेंट्रल पार्क के समीप कार खड़ी कर स्वयं ने कनपटी पर गोली मारते हुए आत्महत्या कर ली.

young man shot himself, alwar latest hindi news
दर्द सह नहीं सका...

By

Published : Mar 16, 2021, 12:30 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). सेंट्रल पार्क के पास गत रात एक कार में ड्राइवर सीट पर खून में लथपथ मिले शव मामले में नया मोड़ आया है. प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतक की पहचान चरण सिंह निवासी आलमपुर के रूप में हुई, जो की पीठ में रीड की हड्डी के दर्द के कारण परेशान था. उन्होंने सेंट्रल पार्क के समीप कार खड़ी कर स्वयं ने कनपटी पर गोली मारते हुए आत्महत्या कर ली.

कार में मिले शव मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है...

पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार, घर में सोमवार को शादी थी. लगभग घर के सदस्य बारात में गए हुए थे. चरण सिंह दर्द के कारण बारात में नहीं गए, जिसके चलते उन्होंने अपने दर्द से आहत होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है, जिसे जांच कर मामले पर साक्ष्य जुटाए जाएंगे. घटना देर रात की है.

पढ़ें:घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम को उठा ले गया पडोसी युवक, दुष्कर्म का प्रयास

हरिराम कुमावत ने यह भी बताया कि गाड़ी में मिली पिस्टल की भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि गत देर रात सेंट्रल पर के सामीप खड़ी एक कार में युवक के सिर से खून बह रहा था, जिसे देर रात गस्त कर रहे पुलिस के जवानों ने देखा, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुच जांच की और पहचान कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details