बहरोड़ (अलवर).जिले केनीमराणा क्षेत्र के जोनायचा गांव में खेत पर रखवाली कर रहे युवक ने बातों ही बातों में अचालक गोली चला दी. गोली आरोपी के पास बैठे विक्रम नाम के युवक को छू कर निकल गई. इस घटना में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
घटनास्थल पर मौजूद महिला कमलेश ने बताया कि आरोपी खेत की रखवाली करने का काम करता है. जब वो घर में काम कर रही थी तब अचानक आरोपी युवक उसके घर पहुंचा और चाय बनाने को कहा, लेकिन उसने चाय बनाने से मना कर दिया और इस बात पर उसने गोली चला दी.
जिसके बाद गोली उसके पास ही बैठे विक्रम नाम के तीसरे युवक को छू कर निकल गई. गोली लगने से विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद विक्रम के परिजन उसे घायल अवस्था में नीमराणा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा.
पढ़ें-अलवर: MDR टीबी रोगियों को हाईप्रोटीन युक्त आहार किट वितरित
मामले में शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ का कहना है कि पुलिस को घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन पर दी थी. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घटना में घायल युवक विक्रम के परिजन उसे इलाज के लिए नीमराणा के एक निजी अस्पताल ले गए हैं. घटना में घायल युवक के परिजनों से पूछताछ के बाद ही इस केस में कुछ कहा जा सकता है.