अलवर. जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बार सीए की पढ़ाई कर रही एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपने आपको डॉक्टर का बेटा बताने वाले युवक ने छात्रा को दिखाने के बहाने से बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म पढ़ेंः अलवरः राजस्थान का पहला तिल्ली का सफल ऑपरेशन
महिला थाने की कार्यवाहक थानाधिकारी सुशीला मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की पिड़िता के पिता ने 23 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय सीए परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसकी बेटी को वीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र सैनी पुत्र प्रकाश चंद सैनी ने फोन करके बुलाया. आरोपी काफी समय से उसे परेशान कर रहा था. आरोपी वीरेंद्र शहर के शाह जी क्षेत्र में दक्ष हॉस्पिटल के पास रहता है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक खुद को डॉक्टर का बेटा बता रहा था. घर दिखाने के बहाने से उसने नाबालिका को बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने किसी को इस बारे में कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि मेरी पहुंच ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
पढ़ेंः अलवर: छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची हुई जारी
पिता ने बदनामी के डर से पहले तो रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, लेकिन बाद में हिम्मत करके मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के कुछ दिन बाद ही आरोपी उसकी बेटी को फिर से परेशान करने लगा. आरोपी ने उसकी बेटी को धमकी भी दी कि घटना की उसके पास वीडियो और फोटो है. दोबारा उसके पास नहीं आई तो वह वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
पीड़िता के पिता ने कहा कि आरोपी वीरेंद्र उसकी बेटी के मोबाइल पर वीडियो व फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेजता है. लेकिन जैसे ही वीडियो फोटो को डाउनलोड करते हैं तो आरोपी उसे डिलीट कर देता है. इससे उसकी बेटी परेशान हो गई है. उसने पूरी आपबीती पुलिस को बताई. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.