अलवर.अलवर के मुंडावर क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती का शव (young girl dead body found in alwar) मिला. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है.
अलवर में बेटियां सुरक्षित नहीं है. आए दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं. बहरोड़ के बाद अलवर के मुंडावर क्षेत्र स्थित गांव जाट भगोला के समीप साहबी नदी क्षेत्र में एक युवती का शव झाड़ी में पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतका की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है.