पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी समेत लगाई आग... अलवर. राजस्थान के अलवर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने पत्नी समेत आग लगा ली. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है.
अलवर जिले के कठूमर थाना अंतर्गत कठूमर गांव में होली का त्योहार एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. पति ने शराब के नशे में पत्नी पर पेट्रोल छिड़क दिया. उसके बाद खुद को भी आग लगा ली. परिजनों ने दोनों को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज जारी है. घायल के परिजन मुकेश ने बताया कि उसके जीजा रवि शराब पीने का आदी है. सोमवार रात को दोनों पति-पत्नी में पहले झगड़ा हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व दोनों के विवाद को शांत कराया.
पढ़ें :Pratapgarh Stray Dogs Attack: 4 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच डाला, वक्त रहते बची जान
दरसअल, रवि अपनी पत्नी से पैसे मांग रहा था. इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि बच्चे बीमार रहते हैं, उसके पास पैसे नहीं हैं. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. परिवार के सदस्यों के समझाने पर दोनों चुप हो गए, लेकिन मंगलवार को होली पर रवि व निरमा दोनों कमरे में थे. रवि ने निरमा से कहा कि पहले मैं तुझे मारूंगा फिर मैं खुद मरूंगा. उसके बाद रवि ने निरमा पर पेट्रोल छिड़क दिया. उसके बाद खुद पर ही पेट्रोल डाल लिया. पत्नी के आग लगाने के बाद रवि ने भी खुद को आग लगा ली. पति-पत्नी दोनों आग में झुलस गए.
दोनों लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे. इस पर परिजनों ने दोनों को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. विवाहिता पक्ष वालों ने लड़के के खिलाफ कठूमर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. महिला के परिजनों ने दहेज हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. दोनों की हालत अस्पताल में गंभीर है. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के बर्न वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा है.