राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बेटी के जन्मोत्सव पर कुआं पूजन का आयोजन, जमकर मनाई खुशियां - अलवर के बानसूर में अनूठी पहल

अलवर में बानसूर के नारायणपुर रोड पर स्थित परिवार ने घर में जन्मी बेटी का कुआं पूजन करवाकर उसे लड़के के बराबर हक दिया और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया. इस दौरान आयोजन में स्सथानीय लोग शामिल हुए. साथ ही डीजे चलाकर जश्न मनाया गया. वहीं हर तरफ ऐसे समाज की प्रशंसा की जा रही है.

alwar news, जन्मी बेटी का कुआं पूजन, अलवर में जन्मउत्सव पर कुआं पूजन, अलवर के बानसूर में अनूठी पहल, बेटी के जन्मउत्सव पर कुआं पूजन
बेटी के जन्मउत्सव पर किया गया कुआं पूजन

By

Published : Dec 1, 2019, 11:47 PM IST

बानसूर (अलवर). एक तरफ जहां राजस्थान में आए दिन दुष्कर्म जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं दूसरी तरफ बानसूर में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करवाकर एक मिसाल दिया है कि समाज में बालिकाओं को भी उतना ही सम्मान दिया जाना चाहिए जितना की एक लड़के को दिया जाता है.

बेटी के जन्मउत्सव पर किया गया कुआं पूजन

बता दें कि नारायणपुर रोड पर स्थित परिवार ने घर में जन्मी बेटी का कुआं पूजन करवाकर उसे लड़के के बराबर हक दिया और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया. जिसमें समाज के सभी लोग इसमें शामिल हुए. साथ ही डीजे चलाकर जश्न मनाया गया. वहीं हर तरफ ऐसे समाज की प्रशंसा की जा रही है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः पुलिस पर हमलों के मामले में अलवर पहला नंबर, दूसरे स्थान पर भरतपुर

बता दें कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में समाज में कुछ ऐसे लोग है जो बेटे बेटियों में कोई अंतर नहीं करते और बेटियों को बेटों के जैसा ही दर्जा दिया जाता है. गौरतलब है कि हाल ही में हैदराबाद की बेटी का दुष्कर्म करके उसे जला दिया गया जिससे पूरा देश बेटियों के लिए अलग से सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहा है. लेकिन देखा जाए तो सरकार सहित प्रत्येक समाज के लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी और लोगों को जागरूक करना होगा तभी जाकर समाज में बेटियां सुरक्षित रहेंगी.

बच्ची के दादा सुरजन प्रजापत का कहना है कि बेटी बेटो से कम नहीं है. यही संदेश देने के लिए पोती का कुआं पूजन करवाया जा रहा है. जिससे समाज में बेटे बेटियों में कोई अंतर नहीं किया जा सके. वहीं बेटी की मां नीतू का कहना है कि मेरी बेटी के जन्म दिवस पर मैं अपने ससुराल वालों का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी बेटी का कुआं पूजन करा कर उसका उत्साह के साथ जन्म दिवस मनाया और समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details