राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनरेगा में मजदूरी कम मिलने पर फूटा मजदूरों का गुस्सा, कलेक्टर से की जांच की मांग - रामगढ़ अलवर खबर

अलवर के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के चोरोटी पहाड़ गांव में चल रहे मनरेगा के काम में मजदूरी के पैसे कम आने से परेशान महिला और पुरुष मनरेगा मजदूरों ने जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

NREGA news, रामगढ़ अलवर खबर

By

Published : Oct 17, 2019, 11:14 AM IST

अलवर. जिले के रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के चोरोटी पहाड़ गांव में चल रहे मनरेगा के काम में मजदूरी के पैसे कम आने से परेशान होकर बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर जांच करवाने की मांग की है.

मनरेगा में मजदूरी कम आने पर फूटा मजदूरों का गुस्सा

शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित चोरोटी पहाड़ गांव में पिछले दिनों मनरेगा के तहत सड़क और जोहड़ खुदाई का काम हुआ था. जिसमें सभी नरेगा श्रमिकों की ओर से मस्टरोल के अनुसार काम किया था. और काम के बाद वहां मौजूद मेठ और जेईएन ने नाप कर जांच की थी.

पढ़ें:हंगामे के बाद शरीफ खान के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार को 11.50 लाख की सहायता

उसके बाद भी मजदूरों को 199 रुपए की मजदूरी के स्थान पर 140 से 150 रुपए भुगतान के रूप में मिले हैं. मनरेगा मजदूरों की मेहनत की मजदूरी में कटौती से नाराज महिला मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में सांकेतिक विरोध के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय मेठ और पंचायत सहायक और जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा महिलाओं की ओर से चोरोटी पहाड़ गांव में कच्ची सड़क को बनाने के लिए भी ज्ञापन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details