राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में वेतन को लेकर श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन, 15 फरवरी तक मिला सैलरी का आश्वासन

भिवाड़ी में चोपनकी स्थित उद्योग इकाई के श्रमिक पिछले कई दिनों से वेतन को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवर को कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों के लिए गेट बंद कर दिया. इससे गुस्साए श्रमिकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. इसकी सूचना पुर पहुंचे और प्रशासन के अधिकारियों ने श्रमिक और कंपनी प्रबंधन के बीच बैकक करवाई. इसमें 15 फरवरी तक श्रमिकों को हिसाब करने का आश्वासन दिया गया है.

workers protest in bhiwari
भिवाड़ी में वेतन को लेकर श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 20, 2021, 2:25 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). चोपनकी स्थित उद्योग इकाई के श्रमिकों का पिछले कई दिनों से प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी का मामला चल रहा है. इस बीच मंगलवार को श्रमिकों का कंपनी प्रबंधन ने अचानक गेट बंद कर दिया. इससे सैकड़ों श्रमिक रोड पर आने और भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं. श्रमिक जब ड्यूटी पर पहुंचे, तो श्रमिकों को इकाई के गेट पर ताला लगा मिला और श्रमिकों को इकाई के अंदर जाने से मना कर दिया गया. देखते ही देखते श्रमिकों का गुस्सा फूटा और श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसकी सूचना पर चोपनकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची. थानाधिकारी ने अपने सीनियर अधिकारी को सूचना दी. सूचना मिलते ही भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत, तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव, टपूकड़ा नायब तहसीलदार अजीतपाल यादव, लेबर इंस्पेक्टर राकेश कंपनी पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने कंपनी प्रबंधन और श्रमिकों की एक बैठक की. बैठक लगभग पांच घंटे चली. उस बैठक में श्रमिकों का पूरा हिसाब 15 फरवरी तक कर दिया जाएगा.

वहीं श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो साल का बोनस और दो महीने की तनख्वाह नहीं मिल रही है. कंपनी प्रबंधन आज कल आज कल कर रहा है. कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी सूचना के सभी श्रमिकों का गेट बंद करना कहीं न कहीं प्रबंधन के खिलाफ सवालिया निशान उठा रहा है. अब से पहले कंपनी प्रबंधन मीडिया से बचता हुआ नजर आया. जब स्थिति बेकाबू होता देख उच्च अधिकारियों का सहयोग ले कर समय लिया.

यह भी पढ़ें-कटारिया का गहलोत सरकार पर आरोप, कहा- वार्ड की संख्या बढ़ाकर शक्तियों का दुरुपयोग किया

वहीं कंपनी प्रबंधन ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने लिखित में दिया कि सभी श्रमिकों का पूरा हिसाब 15 फरवरी तक कर दिया जाएगा. तिजारा उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव ने बताया कि पिछले कई दिनों से चोपनकी इकाई में श्रमिकों और प्रबंधन के बीच विबाद चल रहा था. इस पर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन के बीच सभी श्रमिकों के बीच फैसला लिया गया कि सभी श्रमिकों का फाइनल हिसाब 15 फरवरी तक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details