राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dharuhera Bhiwadi link road project: मई तक धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड का काम होगा पूरा - Dharuhera Bhiwadi link road deadline May

धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड (Dharuhera Bhiwadi link road project) का काम मई माह तक पूरा होगा. इसके लिए इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है.

work of Dharuhera Bhiwadi link road in progress, to complete by May
मई तक धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड का काम होगा पूरा

By

Published : Apr 19, 2023, 7:53 PM IST

अलवर.राजस्थान व हरियाणा के लोगों को मई माह में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड का काम तेजी से चल रहा है. मई माह तक यह काम पूरा होगा. इस सड़क मार्ग का काम पूरा होने से हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

प्रतिदिन बड़ी संख्या में अलवर, भिवाड़ी, सोहना, तावडू, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, पलवल आसपास क्षेत्र के लोग इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते हैं. एनएचएआई की तरफ से इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रैफिक को भी अभी डायवर्ट किया गया है. यह प्रोजेक्ट मार्च माह तक पूरा होना था, लेकिन इसमें देरी हुई. ऐसे में नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए मई माह तक काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अब काम तेजी से चल रहा है.

पढ़ेंःAjmer Elevated Road : शहर को जाम से मिलेगी निजात, एलिवेटेड रोड की दूसरी शाखा का काम इस माह होगा पूरा

भिवाड़ी से सोहना रोड तक जाने वाले फ्लाईओवर के काम को शीघ्र पूरा करने के लिए ट्रैफिक रूट को भी डायवर्ट कर दिया है. भिवाड़ी मोड़ से कापडीवास तक सड़क की लम्बाई 4.3 किमी है. 150 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस रोड पर 3 फ्लाइओवर बनाए जा रहे हैं. भिवाड़ी मोड़ पर 800 मीटर लम्बा पहला फ्लाइओवर, 1.8 किलोमीटर लम्बा दूसरा और तीसरा फ्लाइओवर कापड़ीवास बॉर्डर पर 1.3 किमी बनाया जा रहा है.

पढ़ेंःजयपुर: कछुए की रफ्तार से चल रहा एलिवेटेड रोड का काम, कंपनी को थमाया नोटिस

इस फ्लाइओवर के सामने धारूहेड़ा की ओर सड़क मार्ग है. इसे देखते हुए क्रासिंग भी दी गई है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि यह काम पूरा होने के बाद अलवर, भिवाड़ी, सोनहा, बल्लभगढ़, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, पलवल सहित आसपास के शहरों व गांव में रहने वाले हजारों लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों का आना-जाना सुगम होगा. साथ ही जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details