बहरोड़ (अलवर).जिले के माजरी कला गांव में ज्वेलरी की दुकान से 25 मई को दो महिलाओं ने एक किलो चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो (Women stole 1 kg of silver from a jeweler shop) गई. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना के बाद ज्वेलर की ओर से शुक्रवार को नीमराणा थाने में दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के माजरी कलां गांव में श्याम ज्वेलर्स की दुकान पर दो दिन पहले दो महिलाएं आभूषण लेने के लिए आई थीं. महिलाएं चांदी के पाजेब व अंगूठी देखतीं रहीं और मौका लगते ही एक महिला ने चांदी का फोल्डर चोरी कर लिया. एक फोल्डर में करीब 12 जोड़ी पाजेब आती है. जिनका वजन करीब 1 किलो है. चोरी करने के बाद महिलाएं वहां से फरार हो गई.