राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का विरोध प्रर्दशन

अलवर के वार्ड संख्या 36 स्थित प्रताप बांध एवं केशव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाएं पार्षद निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में मनु मार्ग जलदाय विभाग पहुंची और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

अलवर न्यूज, अलवर पानी की समस्या, Alwar News, Alwar water problem

By

Published : Aug 26, 2019, 11:27 PM IST

अलवर. शहर के वार्ड संख्या 36 स्थित प्रताप बांध एवं केशव नगर सहित अन्य क्षेत्रों की महिलाएं सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर पार्षद निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में मनु मार्ग जलदाय विभाग पहुंची. जहां अधिकारियों के नहीं मिलने पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

जलदाय विभाग के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- फिर निकला गुर्जर आरक्षण का 'जिन्न', बैंसला बोले- मुगालते में ना रहें गुर्जर विधायक भी

स्थानीय पार्षद निरंजन लाल सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 36 प्रताप बांध के आस पास के क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से बोरिंग की मोटर खराब हो गई. जिससे क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया. अधिकारियों को मोटर खराब की समस्या से अवगत कराया लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वार्ड में नलों के अंदर से गंदा पानी आ रहा है. पानी की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग कार्यालय में चक्कर लगाए. लेकिन अधिकारी सिर्फ समस्या को दूर करने का आश्वासन देते हैं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर यातायात पुलिस ने प्रतिदिन 50 पौधे लगाने का लिया संकल्प

वार्ड नंबर 36 की महिलाओं का कहना है कि पूरी गर्मी पानी की समस्या से परेशान हुए हैं. लेकिन, अभी भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. जिससे घर की दिनचर्या बिगड़ गई. पहले कम से कम गंदा पानी तो आ रहा था जिसको जैसे-तैसे काम में ले रहे थे. लेकिन, अब वह भी बंद हो गया. इसलिए जलदाय विभाग अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के लिए आए थे. लेकिन अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details