मुंडावर (अलवर).गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हालत ज्यादा खराब हैं. हालात यह हैं कि पानी के लिए लोगों को दिनचर्या तक बदलनी पड़ रही है. पानी की समस्या के कारण आमजन का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी क्षेत्र के गांव मंढा स्थित मेघवाल बस्ती के वाशिंदों में देखने को मिली. जहां पेयजल समस्या से परेशान महिलाएं करीब 5 किलोमीटर दूर मंढा गांव की मेघवाल बस्ती से पैदल ही कस्बे में पहले पंचायत समिति कार्यालय और फिर एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची. यहां उन्होंने खाली मटके और बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया.
करीब आधे घंटे तक पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने के बाद जब पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी नहीं मिली, तो बस्ती की महिलाएं नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय जा पहुंची और वहां भी पानी की समस्या के चलते नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगी और एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही बैठ गईं. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.