राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी डिस्कॉम में महिलाओं का धरना, जबरन मीटर उखाड़ने का आरोप - अलवर न्यूज

अलवर के भिवाड़ी के रीको चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय में आलमपुर गांव की महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा किया. महिलाओं ने कर्मचारियों द्वारा घर में घुसकर जबरन बिजली मीटर उखाड़ने का आरोप लगाया.

bhiwadi news, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 13, 2019, 10:35 PM IST

अलवर. जिले के भिवाड़ी के रीको चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय में आलमपुर गांव की महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा किया. वहीं महिलाओं के साथ कुछ ग्रामीण पुरुष भी मौजूद रहे. महिलाओं के बढ़ते हुए आक्रोश को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके से गायब हो गए.

घटना की सूचना पाते ही फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया. आक्रोशित महिलाओं से बात की तो सामने आया कि उनके गांव में पिछले करीब 20 दिनों से बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. बिजली की सप्लाई नहीं होने के चलते उमस भरी गर्मी में रहना मुहाल हो रहा है.

भिवाड़ी डिस्कॉम में महिलाओं का धरना

वहीं ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि जहां पर बिजली की सप्लाई सुचारू थी. उन घरों से भी विभाग के कर्मचारी बिजली के मीटरों को उखाड़ कर ले गए. जिससे उनके घर की सप्लाई बाधित हो गई. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वो अपने घर में स्नान कर रही थी और उसी समय बिना बताए बिजली विभाग के कर्मचारी घर जा धमके.

पढ़ें: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...कार्मिक विभाग ने जारी किए 237 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची

बिजली विभाग की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसको लेकर बिजली विभाग के कार्यालय में धरना दिए हुए बैठी महिलाओं का आरोप है कि जब तक बिजली सुचारू नहीं होगी वो धरने को समाप्त नहीं करेंगी. कार्यालय की सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता मौजूद है तथा बिजली विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौके से गायब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details