अलवर.जिला परिषद में जिले भर से आई महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान महिलाओं द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ वह गांव की सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि पानी के कनेक्शन कर जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.
कैमाला गांव से आई महिलाओं ने बताया कि गांव के अंदर काफी समय से पानी की समस्या बनी हुई है. पानी की समस्या को लेकर कई बार महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची जहां पर अधिकारियों को पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया गया. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके अलावा कई बार गांव के सरपंच को भी पानी की समस्या से अवगत कराया लेकिन सरपंच द्वारा यह कहा गया कि मैं तुम्हारे गांव का सरपंच नहीं हूं फिर हमें यह बताया जाए हमारा गांव का सरपंच कौन है.