राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में सड़कों पर उतरी महिलाएं, किया विरोध-प्रदर्शन, जाने क्यों... - rajasthan hindi news

अलवर में स्थानीय महिलाएं शराब ठेकों को हटाने की मांग (women against liquor shops in alwar) को लेकर धरना दे रही हैं. उनका कहना है कि चार माह पहले भी आश्वासन दिया गया था कि ठेका हटा दिया जाएगा, लेकिन आज भी वो जस के तस हैं.

women protest in alwar
अलवर में महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Apr 1, 2022, 1:28 PM IST

अलवर.जिले के कालाकुआं सड़क मार्ग पर सैनी धर्मशाला (women against liquor shops in alwar) के पास शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने रोड जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि शराब के नशे में लोग शाम के समय गाली गलौज करते हैं. रात को उनके घर में तोड़फोड़ करते हैं. गेट बजाकर शराब मांगते हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. इसके अलावा महिलाएं और लड़कियां भी अपने घर से निकलने से कतराती हैं. क्षेत्र में शराब के ठेके के चलते कुछ दिनों पहले एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है.

अलवर के काला कुआं सड़क मार्ग पर 4 माह पहले शराब के ठेके पर शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान एक बच्चे की मौत हो (women protest in alwar) गई थी. उसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और शराब का ठेका हटाने की मांग की थी. उस क्षेत्र में दो ठेके चलते थे. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक शराब के ठेके को दूसरी जगह पर तो शिफ्ट कर दिया. जबकि दूसरे को शिफ्ट करने के लिए 4 माह का समय मांगा था. लेकिन महीनों बाद भी दूसरा ठेका वहीं का वहीं है.

अलवर में सड़कों पर उतरी महिलाएं

शुक्रवार को सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: ऐसे में शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि शराब का ठेका शिफ्ट किया जाए. शराब के ठेके से उनके मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं. नशे में युवा महिलाओं के साथ आए दिन छेड़खानी की घटनाएं करते हैं. महिलाओं ने कहा कि इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई. इस बार भी वो ठेका शिफ्ट करने के लिए फिर से समय मांग रहे हैं. लेकिन महिलाओं का कहना है कि अगर शराब का ठेका शिफ्ट नहीं हुआ, तो महिलाएं विरोध प्रदर्शन करेंगी और धरना देंगी

पढ़ें-भीलवाड़ा में शराब ठेके के सेल्समैन से लूट और हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 11 महीने से थे फरार

महिलाओं ने कहा कि अब शराब का ठेका इस क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात के समय शराब के नशे में लोग उनके घर में तोड़फोड़ करते हैं. घर का दरवाजा बजाकर देर रात शराब मांगते हैं. इतना ही नहीं उनके दरवाजे पर पेशाब करने सहित कई अभद्र घटनाएं करते हैं. इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में कई बार पुलिस को अवगत कराया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. महिलाओं ने कहा कि जब तक शराब का ठेका शिफ्ट नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details