अलवर. जिले में पानी का संकट दिनों-दिन बढ़ रहा है. शहर में मंगलवार को पानी समस्या को लेकर सोनावा डूंगरी स्थित एक पहाड़ पर बनी पानी की टंकी पर कुछ महिलाएं चढ़ गई व विरोध प्रदर्शन करने लगी. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. उन्होंने महिलाओं को नीचे उतारा व कुछ देर बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुचे. अधिकारियों ने महिलाओं को जल्द पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद यह मामला शांत हुआ.
अलवर में पानी संकट दिनों दिन बढ़ रहा है. भीषण गर्मी के दौरान आए दिन पानी को लेकर प्रदर्शन होते हैं व जाम लगते हैं. लोगों को होने वाली परेशानियों के बाद भी प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है. इसी तरह के हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. जिले भर में पानी के कोई स्थायी इंतजाम नहीं है. ऐसे में पूरा जिला ट्यूबवेल के भरोसे हैं. वहीं लगातार जिला डार्क जोन से भी नीचे जोन में आ चुका है. ऐसे में पानी लाने कि केवल बातें होती हैं. लेकिन किसी का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन मंगलवार को पानी समस्या को लेकर शहर के सोनावा डूंगरी क्षेत्र की महिलाएं पहाड़ पर बनी एक पानी की टंकी पर चढ़ गई व विरोध प्रदर्शन करने लगी. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अरावली विहार थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा व महिलाओं को समझा कर नीचे उतारा. उसके बाद महिलाएं पहाड़ पर बैठ गई व हंगामा करने लगी. कई घंटों तक चला मामले की सूचना मिलते ही जलदाय विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
महिलाओं ने सभी अधिकारियों को पहाड़ पर आने के लिए कहा व उसके बाद महिलाओं और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. अधिकारियों ने कहा कि जल्दी सभी अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे व प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा. जिससे सभी लोगों को समान पानी मिल सके. इस मौके पर वार्ड के पार्षद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. लेकिन महिलाएं पानी की मांग को लेकर अड़ी रही. कुछ समय बाद अधिकारियों के समझाने पर महिलाओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया व पहाड़ से उतरकर नीचे आई. अलवर में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है. लेकिन विभाग का लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है.