अलवर. अलवर शहर के वार्ड नंबर 30 नयाबास में पानी की समस्या के जुझती महिलाओं ने बुधवार को ज्योति राव फूले सर्किल पर जाम लगा दिया. जाम के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम तकरीबन आधे घंटे तक लगा रहा. जाम की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ी रही. उसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे और जल्द ही महिलाओं से बातचीत कर पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उसके बाद ही जाम खुलवाया जा सका.
अलवर जिला डार्क जोन में आता है. जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं होने के कारण पूरा जिला ट्यूबवेल पर निर्भर रहता है. ट्यूबवेल लगातार खराब हो रही है व भूमिगत जल के स्तर में गिरावट हो रही है. ऐसे में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या के चलते महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. महिलाएं पानी भरकर लाए या फिर घर का कामकाज करे. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों का पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं है. एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन क्षेत्र में पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत कराया. लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए बुधवार को जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा.
जाम लगाने के लिए महिलाएं हाथों में डंडे लेकर वहां पहुंची थी. महिलाओं ने बल्ली लगाकर रास्ते को बंद कर दिया. अचानक लगाए जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. भीषण गर्मी में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान महिलाओं का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला. जलदाय विभाग के अधिकारी जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही महिलाओं ने जाम खोला.