राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पति से परेशान होकर महिला ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग

अलवर में एक महिला ने पति से मिल रही प्रताणना से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले और पति उसके साथ मार-पीच करते थे. इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.

अलवर की खबर, woman set herself on fire
राजीव गांधी अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती महिला

By

Published : Jan 25, 2020, 10:28 PM IST

अलवर. नीमराना थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाबास गांव निवासी एक महिला ने पति की मारपीट से तंग आकर सुसाइड करने की कोशिश की और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. पीड़ित महिला मंजू ने बताया कि 16 वर्ष पूर्व उसकी शादी 40 वर्षीय सुरेश निवासी नयागांव चक नीमराणा से हुई थी.

ससुराल पक्ष की ओर से मिल रही प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने पेट्रोल छिड़कर लगाई आग

शादी के बाद से ही ससुराल वाले और उसका पति सुरेश उसके साथ मार पिटाई करते आ रहे हैं. उसने बताया कि जब वह ज्यादा परेशान हो गई तो पास में ही एक कंपनी के अंदर काम करने लग गई. जिससे कम से कम दिन में तो लड़ाई झगड़ा नहीं हो.

लेकिन, उसका पति उसे नौकरी से घर आने के बाद परेशान करता और उसके साथ हाथापाई करता. इससे वो पति और ससुराल वालो से ज्यादा परेशान हो गई और आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़ित महलिा ने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उसे रोजाना प्रताड़ित कर रहे थे. उसने कई बार पुलिस में इसकी शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.

पढ़ें:अलवरः 50 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद

बात दें कि घटना के बाद पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे नीमराणा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण उसे डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल राजीव गांधी अस्पताल के बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details