राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: खेत में चारा लेने गई महिला को जहरीले जानवर ने काटा, इलाज के दौरान मौत - woman poisoned by bitten animal

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया. जिसके बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

woman poisoned by bitten animal,  woman died during treatment
खेत में चारा लेने गई महिला को जहरीले जानवर ने काटा

By

Published : Aug 22, 2020, 8:50 PM IST

अलवर. खेत में चारा लेने गई महिला की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई. घटना लक्ष्मणगढ़ थाने के अरनिया गांव की है. जानवर के काटने के बाद महिला अचेत होकर खेत में गिर गई. महिला के मुंह से झाग निकल रहे थे. जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

घटना लक्ष्मणगढ़ थाने के अरनिया गांव की है

पढ़ें:एक्शन में एसीबी: जोधपुर में 17 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार

महिला को पहले लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह ने बताया गीता देवी (45) अरनिया की रहने वाला थी. जिसकी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. मामला के जांच की जा रही है.

रामगढ़ में लगी ऑनलाइन लोक अदालत

रामगढ़ तहसील के रामगढ़ न्यायालय में न्यायधीश श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ऑनलाइन लोक अदालत लगी. जिसमें मध्यस्थता के लिए सदस्य अधिवक्ता हरमीत सिंह मौजूद रहे. सिविल न्यायाधीश श्रवण कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में लोक अदालत के कारण जनता को न्याय जल्दी मिल जाता है. जिसके कारण लोक अदालत क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो गई है.

ऑनलाइन लोक अदालत में 29 प्रकरण ऑनलाइन रजिस्टर्ड हुए. दर्ज प्रकरणों का ऑनलाइन ही पक्ष-विपक्ष के अधिवक्ताओं बात कर समझौता निस्तारण कराया गया. लोक अदालत में बैंक प्री लिटिजेशन के 4 मामलों का निस्तारण किया गया. कोरोना महामारी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के कारण ऑफलाइन एक भी प्रकरण नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details