अलवर. खेत में चारा लेने गई महिला की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई. घटना लक्ष्मणगढ़ थाने के अरनिया गांव की है. जानवर के काटने के बाद महिला अचेत होकर खेत में गिर गई. महिला के मुंह से झाग निकल रहे थे. जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पढ़ें:एक्शन में एसीबी: जोधपुर में 17 हजार की रिश्वत लेते महिला पटवारी गिरफ्तार
महिला को पहले लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह ने बताया गीता देवी (45) अरनिया की रहने वाला थी. जिसकी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है. मामला के जांच की जा रही है.