राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Woman missing case in Bansur : घर के बाहर घूमने निकली महिला नहीं लौटी वापस, परिजनों ने गुमशुदी का मामला कराया दर्ज

बानसूर के गांव भूपसेडा गांव की 28 वर्षीय महिला का हाल ही नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था. इसके चलते उसे टहलने की हिदायत दी गई थी. 17 जनवरी की सुबह महिला घर के बाहर घूमने निकली लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने गुमशुदी का मामला दर्ज (Case of missing registered in Bansur) करवाया है.

Woman missing case in Bansur
महिला की गुमशुदी का मामला

By

Published : Jan 18, 2022, 5:07 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव भूपसेडा में एक 28 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने बानसूर थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर बानसूर थाने भूपसेडा के ग्रामीण पहुंचे और महिला की जल्द से जल्द बरामदगी करने की मांग की.

मामले को लेकर सपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव, सरपंच सुभाष यादव, पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि महिला 17 जनवरी की सुबह अपने घर के बाहर टहल रही थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.

पढ़ें:Bharatpur Kidnapping Case : दो युवकों का दिनदहाड़े हुआ था अपहरण, पुलिस दो दिन बाद भी खाली हाथ..मंत्री से गुहार

इस संबंध में बानसूर थाने के सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह ने बताया कि महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने महिला के अपहरण का अंदेशा जताया है. बानसूर पुलिस से महिला को जल्द से जल्द खोजने की मांग की गई है.

पढ़ें:Barmer lover couple kidnap case : प्रेमी के साथ शादीशुदा महिला जा रही थी अहमदाबाद..8 लोगों ने बस रुकवाकर किया अपहरण, पुलिस ने छुड़वाया

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि महिला का घर खेतों में है. महिला ने नसबंदी का ऑपरेशन (Female Sterilization in Bansur) कराया था. इसी के चलते चिकित्सकों ने महिला को रोजाना घूमने की सलाह दी थी. इसी के तहत महिला सुबह-सुबह अपने घर के बाहर टहल रही थी, लेकिन घर के बाहर टहलने के पश्चात महिला घर पर वापस नहीं लौटी. जब परिजनों ने महिला की तलाश की, तो महिला का कोई भी सुराग अभी तक नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details