भिवाड़ी (अलवर). जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र स्थित एवलोन होम्स सोसायटी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम खेमाराम और डीएसपी हरी राम कुमावत मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
अलवरः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर कराया मामला दर्ज - Alwar Bhiwadi news
अलवर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
पढ़ेंः अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण
बता दें कि मृतका पायल वर्मा पत्नी आकाश कुमार के साथ भिवाड़ी में किराए के मकान में रहती थी. जिसका सोमवार को शव मिला. डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.