राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसबंदी के बाद तबियत बिगड़ने से महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सको के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की - Woman dies due to deteriorating health

नसबंदी ऑपरेशन के बाद तबियत खराब होने पर महिला की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर नारेबाजी कर अपना आक्रोश किया प्रकट, चिकित्सको के खिलाफ कार्यवाही व मुआवजे की मांग पूरी नही होने पर मृतका के अंतिम संस्कार नही करने की बात कही है.

alwar news,  अलवर में नसबंदी से महिला की तबियत खराबस, अलवर में चिकित्सको के खिलाफ कार्रवाई, नसबंदी के बाद महिला की मौत, rajasthan news
नसबंदी के बाद महिला की तबियत खराब होने से मौत

By

Published : Dec 8, 2019, 11:57 PM IST

किशनगढ़बास/अलवर. किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के खैरथल कस्बे मे नसबंदी के दौरान चिकित्सको के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 निवासी परिता पत्नी रामस्वरूप जाति बंजारा उम्र 26 साल की महिला की नसबंदी के बाद मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में नसबंदी शिविर के दौरान नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

नसबंदी के बाद महिला की तबियत खराब होने से मौत

मृतका परिता के परिजनों ने बताया कि 29 नवंबर को सीएचसी खैरथल में एफ.आर.एच.एस. इंडिया एनजीओ की ओर से नसबंदी शिविर लगाया गया था. नसबंदी ऑपरेशन अलवर से आए डॉक्टरों की ओर से किया गया था. वहीं ऑपरेशन के बाद मृतका महिला को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिसपर परिजन उसे सीएचसी खैरथल लेकर आए थे.

पढ़ेंः अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत

परिजनों ने कहा कि सीएचसी खैरथल के डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे अलवर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से महिला परिता को जयपुर रेफर कर दिया गया. वहीं जयपुर के अस्पताल में 7 दिसंबर को इलाज के दौरान महिला परिता की मौत हो गई.

बता दें कि परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी और उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक मृतका का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details