बानसूर (अलवर).उपखंड में एक महिला की कोरोना सस्पेक्टेड के चलते शुक्रवार को मौत हो गई. बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे एक महिला के बानसूर के कोटपूतली स्टैंड पर बस से नीचे उतरते ही उसकी मौत हो गई.
जिसको बानसूर सीएचसी अस्पताल लाया गया और महिला के कोरोना सस्पेक्टेड होने के चलते बानसूर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर भूरा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में डॉक्टर कंचन शर्मा और उनकी टीम के द्वारा महिला के शव को वेपर किया गया. जिससे बानसूर सीएचसी में सन्नाटा छा गया. महिला को करीब 5 घंटे तक बानसूर सीएचसी में रखा गया और देर शाम को महिला के परिजनों को पीपीई किट पहनाकर मृतक महिला का शव सुपुर्द किया गया. साथ ही मेडिकल टीम की देखरेख में महिला का दाह संस्कार करवाया गया.