अलवर.थानागाजी इलाके में स्थित एक गांव की महिला ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसमें महिला की मौत हो (Woman commits suicide in Dholpur) गई है. परिजनों ने एक लड़के पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.
थानागाजी के अंबेडकर का बास गांव निवासी महिला की विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. पूर्व में मृतका के पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. वहीं मृतक महिला तीन बच्चों की मां थी. मृतका के भाई ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना जीवन गुजार रही थी. एक लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था.