राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत - अलवर में महिला की मौत

अलवर के किशनगढ़बास में गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पिछले कुछ दिनों से दिमागी रूप से परेशान थी. ऐसे में पुलिस द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

अलवर में महिला की मौत, Woman dies in Alwar
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

By

Published : Apr 24, 2020, 7:59 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कॉलोनी निवासी एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. जिसे परिजनों द्वारा किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया. ऐसे में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई.

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत

थाना पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. किशनगढ़बास थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुबह सिंह ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी संजीव जाट की पत्नी सुमन देवी ने गुरुवार शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया था. जिसे अचेत अवस्था में परिजनों ने किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते अलवर रेफर कर दिया. जहां दौरान इलाज गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःप्रदेश में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर प्रति व्यक्ति अधिकतम 2 हजार 440 रुपए हो रहे खर्च, अब तक 63 लाख से अधिक का आवंटनः रिपोर्ट

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुमन देवी पिछले कुछ दिनों से दिमागी रूप से परेशान थी. जिसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, फिर भी पुलिस द्वारा महिला का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details