किशनगढ़बास (अलवर).थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कॉलोनी निवासी एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई. जिसे परिजनों द्वारा किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया. ऐसे में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई.
थाना पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. किशनगढ़बास थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुबह सिंह ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी संजीव जाट की पत्नी सुमन देवी ने गुरुवार शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया था. जिसे अचेत अवस्था में परिजनों ने किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते अलवर रेफर कर दिया. जहां दौरान इलाज गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई.