भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में एक 32 वर्षीय महिला की मौत होने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा विभाग के अनुसार मृतक महिला भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र की निवासी थी जो कि दिल्ली में रहकर एक निजी संस्थान में कार्यरत थी. जिसकी गत दिनों तबीयत खराब होने के कारण उसे दिल्ली के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के चलते और लगातार हालत बिगड़ते देख परिजनों ने जयपुर के लिए रेफर कराया.
जिसके बाद परिजन गंभीर अवस्था में जयपुर लेकर पहुंचे लेकिन निरंतर हालत में सुधार नहीं हुए और शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कोरोना पॉजिटिव थी प्रशासन ने एहतियात के तौर पर देखभाल के लिए साथ रहे परिजनों को घर में ही क्वारेंटाइन किया है. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम घर पर जांच और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया में जुटी हुई है.